मस्जिद विस्फोट मामले में सभी सातों अभियुक्त गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी हैं जांच एजेंसियां
कुशीनगर। जिले के मस्जिद में विस्फोट से जुड़े सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात आईबी ने अशफाक को उसकी ससुराल हैदराबाद से और सातवें और अंतिम फरार आरोपी मुन्ना उर्फ सलाउद्दीन को एसटीएफ की टीम ने बिहार से धर दबोचा।
दरअसल सोमवार दोपहर बैरागी पट्टी गांव में एक मस्जिद के एक कमरे में विस्फोट के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। संवेदनशील स्थल पर हुए विस्फोट के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका के चलते एटीएस लखनऊ, आईबी और एसटीएफ की टीम छानबीन में जुटी थी।
24 घंटे के अंदर हुई थी कार्रवाई
शुरूआती 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बैरागीपट्टी गांव से ही मस्जिद के मौलवी और जावेद, इजहार व आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि घटना का मुख्य आरोपी कुतुबुद्दीन, उसका पोता अशफाक और मुन्ना उर्फ सलाउद्दीन फरार थे।
बृहस्पतिवार की देर रात एसटीएफ तथा आईबी की टीम ने मुख्य आरोपी कुतुबुद्दीन को गोरखपुर के निकट से तथा अशफाक को उसकी ससुराल हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। जांच टीम को एक अन्य आरोपी मुन्ना उर्फ सलाउद्दीन की तलाश थी। उसे एसटीएफ की टीम ने बिहार से गिरफ्तार किया।