तोता तस्करी गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, 500 तातों को मिली आजादी
गोरखपुर। लखनऊ एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गोरखपुर में एक तोता तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उप वन अधिकारी टीएन सिंह ने बताया कि, 500 तोते जब्त किए गए हैं। तस्करी किए गए तोते दो सौ से पांच सौ रुपए में बेचे गए हैं। एक तस्कर फरार हो गया है। उसकी तलाश में एसटीएफ लगी है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के अंतर्गत इन जीवों को पकड़ना और इनका व्यापार करना अपराध की श्रेणी में आता है। तोतों को कुछ पिजड़ों में ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इसे पशु क्रूरता की श्रेणी में रखा जाता है। डब्ल्यूसीसीवी (वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो) की सक्रियता के कारण एसटीएफ और वन विभाग ने ये कार्रवाई की है। बरामद पक्षी तोता रोजरिंग पैराकीट प्रजाति के हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और रुपए भी बरामद किए हैं।